उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का किया वर्चुअल उद्घाटन, 100 छात्रों को दी जाएगी मेडिकल की शिक्षा - 1857 Revolution

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज फतेहपुर (Fatehpur) जिले में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) का उद्घाटन किया. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस मेडिकल कॉलेज का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इस मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद जोधा सिंह (Amar Shaheed Jodha Singh) अटैया और ठाकुर दरियाव सिंह (Thakur Dariyav Singh) के नाम पर रखा गया है.

फतेहपुर मेडिकल कॉलेज का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
फतेहपुर मेडिकल कॉलेज का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

By

Published : Oct 25, 2021, 3:43 PM IST

फतेहपुर : प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज फतेहपुर (Fatehpur) जिले में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) का उद्घाटन किया. जिले के नेशनल हाईवे (National Highway) पर अलीपुर गांव के पास स्थित इस मेडिकल कॉलेज में पहले 100 छात्रों को मेडिकल की शिक्षा दी जाएगी. 212 करोड़ की लागत से बने इस कॉलेज से लगभग 30 लाख की आबादी वाले फतेहपुर जनपद के लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर में बने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का मौके पर उद्घाटन किया. हरदोई, फतेहपुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और जौनपुर में बनाए गए मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन हुआ. फतेहपुर में बने मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद जोधा सिंह (Amar Shaheed Jodha Singh) अटैया और ठाकुर दरियाव सिंह (Thakur Dariyav Singh) के नाम पर रखा गया है. गौरतलब है कि इन दोनों वीरों ने 1857 की क्रांति (1857 Revolution) के समय अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिसके बाद अंग्रेजों ने इनको फांसी दे दी थी.

जानकारी देतीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.
भाजपा सरकार के दौरान जिले के लिए सबसे बड़ी सौगात माने जाने वाले इस मेडिकल कॉलेज के बन जाने से जनपद के लोगों को बेहतर चिकित्सा जनपद में ही उपलब्ध हो सकेगी. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस मेडिकल कॉलेज का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. मेडिकल कॉलेज में बनने वाले भवनों में प्रशासनिक लाइब्रेरी एकेडमिक कैफेटेरिया लेक्चर हॉल ऑडिटोरियम छात्रों के लिए व्यवस्था नर्सेज हॉस्टल का काम लगभग पूरा हो गया है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात

212 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज को बनाने का काम कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम को सौंपा गया था. मेडिकल कॉलेज के बन जाने के बाद फतेहपुर जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया गया है, जिसके बाद जिला अस्पताल को उच्चीकृत करके इस मेडिकल कॉलेज के अवसर पर पहुंचाया जा रहा है, जिसके तहत जिला अस्पताल आधुनिक मेडिकल की सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है. यहां पर आधुनिक उपकरण लगाए जाने के साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने लॉन्च की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना, UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात

मेडिकल कॉलेज के आज उद्घाटन के दौरान स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जी तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के साथ ही जिले के भाजपा विधायक और आला अधिकारी मौजूद रहे. मेडिकल कॉलेज के वर्चुअल उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इसे जनपद के लिए योगी सरकार की बड़ी देन बताते हुए कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के बन जाने से जहां जनपद के लोगों को बेहतर चिकित्सा मिल सकेगी. वहीं, जिले के छात्र मेडिकल की पढ़ाई के प्रति भी उत्सुक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details