फतेहपुर:जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के मद्देनजर डीएम संजीव सिंह ने 8 जुलाई की रात्रि से ही 12 जुलाई तक शर्तों के साथ जिले में लॉकडाउन लागू कर दिया था. हालांकि प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अब यह लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह तक चलेगा. लॉकडाउन के हालात का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शहर का भ्रमण कर जायजा लिया. यहां कई जगहों पर लोगों का जमघट लगा नजर आया.
जिले में कई जगह पर लॉकडाउन के उद्देश्यों की धज्जियां उड़ती दिखी. चाहे वह निजी अस्पताल हों, सब्जी के ठेले हों, किराना स्टोर सहित कई स्थानों पर भीड़ दिखी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लंघन करते नजर आए. कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए थे.
सरकार के अपील करने के बाद भी जिले के लोग न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं और न ही फेस मास्क आदि का उपयोग कर रहे हैं. हालांकि अधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या 194 हुई
बात दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 194 हो गयी है. अभी तीन दिन पहले ही एक साथ 26 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से लोगों में हड़कंप था. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर चार दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी.