फतेहपुर: जिले की बिंदकी तहसील में ईद पर्व के मद्देनजर उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई. यह बैठक जहानाबाद थाना परिसर में आयोजित हुई. इस दौरान लॉकडाउन के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए अधिकारियों ने ईद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने पर चर्चा कर कार्यशैली तय की.
इस दौरान उप जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि अन्य देशों की अपेक्षा अपने देश में हालात अभी तक ठीक हैं. संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घरों को जा रहे हैं. अभी तक इस बीमारी के लिए कोई निश्चित व कारगर दवा इजाद नहीं की जा सकी है, इसलिए सिर्फ बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है.
इसे भी पढ़ें-अजय कुमार लल्लू और विवेक बंसल गिरफ्तार, फतेहपुर सीकरी थाने में मुकदमा दर्ज
शासन के निर्देशानुसार ईदगाह या मस्जिद में नमाज न पढ़ें, घरों पर नमाज अता करें. ईद में किसी से भी हाथ न मिलाएं और गले न लगे. क्योंकि इससे बीमारी फैल सकती है और स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती है. कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है और ईद मिलने के दौरान वह व्यक्ति हजारों लोगों में बीमारी फैला सकता है.
एसडीएम ने कहा कि सबसे पहले हम और हमारा परिवार ही जोखिम में होगा. उसके बाद से क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा बना रहेगा. इस प्रकार यह अनगिनत लोगों को अपने आगोश में ले सकती है. ऐसी स्थिति में कितने लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं, इसका आकलन भी नहीं किया जा सकता. इसलिए फिजिकल दूरी को ध्यान में रखते हुए घरों में ही नमाज पढ़ें. किसी भी हालत में ईदगाह या मस्जिदों की तरफ रुख न करें, अन्यथा शासन के आदेशानुसार हमें कड़ाई से काम लेना होगा.