उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: चौकी इंचार्ज ने ग्राम प्रधान को मारा थप्पड़

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ग्राम प्रधान से बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जमीनी विवाद की शिकायत लेकर पहुंचे प्रधान को चौकी इंचार्ज ने थप्पड़ मार दिया.

etv bharat
ग्राम प्रधान से की बदसलूकी.

By

Published : Jul 8, 2020, 7:43 PM IST

फतेहपुर:जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र की देवरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर ग्राम प्रधान के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बदसलूकी के बाद चौकी इंजार्ज ने ग्राम प्रधान को थप्पड़ मार दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि चौकी इंचार्ज ने प्रधान से अभद्रता करने के आरोपों को खारिज कर दिया है. पुलिस प्रधान द्वारा धारा 188 के उल्लंघन की बात कह रही है. प्रधान पर कोरोनाकाल में बिना मास्क एवं फिजिकल दूरी बनाए भीड़ एकत्र करने का आरोप लगाया है.

ग्राम प्रधान से की बदसलूकी.

ग्राम प्रधान से बदसलूकी
जानकारी के मुताबिक, जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दिघरुवा गांव के प्रधान संजय सिंह उमराव गांव में जमीन के विवाद को लेकर क्षेत्र की देवरी पुलिस चौकी पर पहुंचे थे. इस मामले पर पहले पंचायत फैसला कर चुकी थी, जिसको प्रधान ने नकार दिया. इस पर चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी से बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि मामला धमकी तक पहुंच गया.

रास्ते में शौचालय बनाने को लेकर विवाद
रूसिया गांव में बीच रास्ते पर शौचालय बनाने को लेकर विवाद है. इस मामले में पंचायत के फैसले को प्रधान ने नकार दिया और दोबारा शिकायत लेकर चौकी पहुंचे थे और उनके साथ 5-6 लोग मौजूद थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बहस के दौरान चौकी इंचार्ज गुस्से में प्रधान को बंद करने की धमकी देते हुए गले पर हाथ डालकर घसीट रहा हैं. उसके बाद प्रधान ने गांव के लोगों को एकत्र करने की बात कही, हालांकि थोड़े ही समय में चौकी इंचार्ज पीछे हट जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details