उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुरः जैविक खेती ने बदल दी इस शक्स की जिंदगी, 3 महीने में कमाया 2 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले किसान रमाकांत ने जैविक खेती की तकनीक अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बना लिया है. रमाकांत ने तीन महीने में गोभी की फसल तैयार कर 2 लाख रुपये का लाभ कमाया है.

जैविक खेती की तकनीक
जैविक खेती की तकनीक

By

Published : Dec 23, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 12:22 PM IST

फतेहपुरः सरकार की नीतियों एवं मौसम की मार के कारण देश में किसानों की बदहाली की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. इस विषम परिस्थिति में भी फतेहपुर जिले में मलवा विकास खण्ड के कोरसम गांव के किसान रमाकांत द्विवेदी के चेहरे पर खुशहाली झलक रही है. रमाकांत जैविक खेती अपनाकर लाखों रुपये का लाभ कमा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.


रमाकांत रसायन रहित गोभी की फसल तैयार करते हैं. जिसकी बाजार में खूब मांग है. मंडी में थोक भाव से इनके एक गोभी की कीमत 25 रुपये है. रमाकांत बताते हैं कि बाजार में गोभी ले जाते ही कुछ समय में ही बिक जाती हैं. इस बार ढाई बीघे खेत में 30 हजार रुपये की लागत से गोभी की फसल लगाई थी. तीन महीने में फसल तैयार हो गई और कुल 2 लाख रुपये का लाभ हुआ. इसी खेत में गोभी के बाद गेंहू की भी फसल समय से तैयार हो जाएगी.

जैविक तरीके से खेती
किसान रमाकांत के पास 15 बीघे की खेती है. यह अपनी पूरी खेती जैविक तरीके से और ट्रैक्टर के बजाय बैलों से करते हैं. जैविक खाद को बाजार से खरीदने के बजाय घर पर ही तैयार करते हैं. इसके लिए बैलों के साथ-साथ इन्होंने भैंस भी रखा है और दूध का भी उत्पादन करते हैं.

अलग-अलग फसल करते हैं तैयार
किसान रमाकांत बताते हैं कि हम 3 भाई इसी खेती में लगे रहते हैं. गेंहू, धान के साथ-साथ केला, मिर्च, गोभी और बैगन की फसल तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि रसायनिक खाद का इस्तेमाल करने पर पैसा अधिक लगता है और फसल का उत्पादन भी कम होता है.

Last Updated : Dec 23, 2019, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details