फतेहपुरः सरकार की नीतियों एवं मौसम की मार के कारण देश में किसानों की बदहाली की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. इस विषम परिस्थिति में भी फतेहपुर जिले में मलवा विकास खण्ड के कोरसम गांव के किसान रमाकांत द्विवेदी के चेहरे पर खुशहाली झलक रही है. रमाकांत जैविक खेती अपनाकर लाखों रुपये का लाभ कमा रहे हैं.
रमाकांत रसायन रहित गोभी की फसल तैयार करते हैं. जिसकी बाजार में खूब मांग है. मंडी में थोक भाव से इनके एक गोभी की कीमत 25 रुपये है. रमाकांत बताते हैं कि बाजार में गोभी ले जाते ही कुछ समय में ही बिक जाती हैं. इस बार ढाई बीघे खेत में 30 हजार रुपये की लागत से गोभी की फसल लगाई थी. तीन महीने में फसल तैयार हो गई और कुल 2 लाख रुपये का लाभ हुआ. इसी खेत में गोभी के बाद गेंहू की भी फसल समय से तैयार हो जाएगी.