उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार मौत, 3 घायल - फतेहपुर समाचार

फतेहपुर जिले में अनियंत्रित पिकअप वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के दौरान पिकअप पास खड़े एक महुए के पेड़ से जा टकराई, जिससे पिकअप में सवार 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जाम.
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जाम.

By

Published : Sep 18, 2020, 2:55 PM IST

फतेहपुर: जिले के खखरेरू थाना स्थित गांव के पास अनियंत्रित पिकअप वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया गया.

खखरेरू थाना क्षेत्र स्थित हकीमपुर खंतवा गांव निवासी रामगोपाल का (52 वर्ष) पुत्र शिवबली साइकिल से कहीं जा रहा था. तभी भीमपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिकअप पास खड़े महुए के पेड़ से जा टकराई, जिससे पिकअप में सवार 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. वहीं घटना देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना पर प्रह्लाद सिंह एसडीएम खागा सहित सीओ, एसओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस की टीम ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के जिला अस्पताल भेजा. इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. इसके बाद मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ग्रामीणों की मांग है कि तेज रफ्तार वाहनों की गति पर ब्रेक लगाने के लिए यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए. मौजूद आलाधिकारियों ने स्पीड ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया. वहीं घटना को लेकर पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details