फतेहपुर: जिले में बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चालक समेत दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए, जबकि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मौके पर पहुंचे पीआरवी की बाइक पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राजेश कुमार, सीओ जाफरगंज अभिषेक तिवारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे.
गाजीपुर थाना क्षेत्र के मानीखेड़ा मजरे खेसहन निवासी बबलू निषाद अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बहुआ से बांदा की तरफ जा रहे थे. तभी ललौली थाने के मुत्तौर कस्बे में तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे चालक बबलू और बेटे पांच वर्षीय अर्पित और पांच माह का सनिल गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन पत्नी सुमित्रा देवी की डंपर के पहिए से दबकर मौत हो गई.
मृतका अपने पति और बच्चों के साथ बांदा जिले के जौहरपुर गांव अपने मायके जा रही थी. जहां उसके पिता शिवबली निषाद ने मंदिर में रामायण पाठ का आयोजन किया था, जिसमें सम्मिलित होने के लिए ये सभी जा रहे थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने बांदा-टांडा मार्ग जाम कर दिया, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पीआरवी की गाड़ी देखकर ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया और पीआरवी जवान की पिटाई कर दी.