फतेहपुर : जिले के औंग थाना क्षेत्र की एक स्टील फैक्ट्री में तड़के करीब 4 बजे सरिया शिफ्ट करने वाली क्रेन टूटकर गिर गई. इसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
औंग थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे -2 पर स्थित पैनम स्टील फैक्ट्री में काम चल रहा था. इसी दौरान बुधवार को हादसा हो गया. तड़के करीब 4 बजे सरिया के बंडल शिफ्ट करने वाली क्रेन की पटरी टूटकर गिर गई. इसकी चपेट में आकर मील इंचार्ज 42 वर्षीय ज्ञान प्रकाश गुप्ता की मौत हो गई. ज्ञान प्रकाश गुप्ता मूल रूप से कुशीनगर जनपद के रहने वाले थे.
फतेहपुर : सरिया फैक्ट्री में ओवरहेड लाइन की पटरी टूटने से एक की मौत, दो घायल
यूपी के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र की एक स्टील फैक्ट्री में तड़के करीब 4 बजे सरिया शिफ्ट करने वाली क्रेन टूटकर गिर गई. इसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
फैक्ट्री में काम के दौरान हुए हादसे में मजदूर की मौत.
इस हादसे में दो अन्य मजदूर 36 वर्षीय राजकुमार पुत्र शिवचरण और 26 वर्षीय शिवभवन पुत्र रामचंद्र पाल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद फैक्ट्री में ताला लगा दिया गया है. काम कर रहे मजदूरों को वापस भेज दिया गया है. वहीं मामले में एसओ बीबी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.