फतेहपुरः लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जिले में जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य सामाग्री का पर्चा लगाकर हरियाणा जा रहे एक डीसीएम को रोकने पर करीब 60 किलो अफीम बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के थारियांव थाना अंतर्गत हसवा चौकी प्रभारी प्रशांत कटियार एवं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी पंकज दुबे संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी बीच उनके द्वारा एक डीसीएम गाड़ी को जांच के लिए रोका गया, जिस पर खाद्य सामाग्री ले जाने का पर्चा लगा हुआ था.
चालक से पूछताछ करने पर आशंका हुई तो गाड़ी चेक करने पर 60 किलो अफीम बरामद हुई. भारी मात्रा में अफीम बरामद होने पर पुलिस द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद की गई अफीम की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस उपाधीक्षक थरियांव रामप्रकाश ने बताया कि अफीम ले जाने की सूचना मिली थी. चेकिंग के दौरान डीसीएम को रोकने पर 60 किलो अफीम बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भूपेंद्र सिंह बताया. गाड़ी को वह झारखंड से हरियाणा लेकर जा रहा था. पुलिस बरामद अफीम के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.