उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर : कच्चे मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर वृद्ध महिला की मौत - फतेहपुर में वृद्ध महिला की मौत

यूपी के ​​​​​​फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई. जिसमें दबकर वृद्ध महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Breaking News

By

Published : Aug 13, 2020, 12:27 AM IST

फतेहपुर :जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अचानक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. इसमें दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव में बुधवार तड़के करीब 3 बजे यूसुफ के कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई. जिसके मलबे में उनकी 60 वर्षीय पत्नी दब गईं. आवाज सुनकर परिजनों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. आनन फानन में सभी ने मलबे को हटाना शुरू किया. मलबे में दबी वृद्धा को खोदकर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मलबे में दबकर वृद्ध महिला की मौत हो गई थी. ग्रामीणों का कहना था कि बारिश के कारण मकान कमजोर हो गया था, जिसके चलते यह घटना हो गई.

घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details