फतेहपुरः थरियांव थाना क्षेत्र के बलईपुर औरेई गांव में रविवार को मामूली विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
फतेहपुर: मामूली विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या - वृद्ध की पीटकर हत्या
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में रविवार को एक ही परिवार दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें कुछ लोगों ने एक वृद्ध की पीट- पीट कर हत्या कर दी. घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि एक ही जगह पर लकड़ी रखने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया था. आनन-फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
बलईपुर गांव में एक ही परिवार के लोग आपस में झगड़ा कर लिए. जिसमें घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें से दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
राजेश कुमार, एएसपी