फतेहपुर: सूबे में योगी सरकार बनते ही भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के दावे किए गए थे, लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही हैं. प्रशासन गरीबों की जमीन माफियाओं से कब्जा मुक्त करवाए ये तो दूर की बात है, सरकार अपनी ही जमीन नहीं बचा पा रही है. जिले के खागा में वन विभाग के जमीन पर अवैध कब्जे हो रहे हैं और पक्के निर्माण किए जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रहा है.
फतेहपुर: सरकारी जमीन पर हो रहा कब्जा, वन विभाग नहीं दिखा रहा सक्रियता - फतेहपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा वन विभाग के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है. वन विभाग की टीम कार्रवाई करने में असमर्थ दिख रही है.
सरकारी जमीन पर हो रहा कब्जा.
सरकारी जमीन पर हो रहा कब्जा
- जिले के खागा कस्बे के हाईवे के किनारे पड़ी करोड़ों की वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.
- वन विभाग की जमीन पर भू-माफियाओं के ने अवैध कब्जा कर लिया है और पक्के निर्माण किए जा रहे हैं.
- यह जमीन क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय के पास में है, इसके बावजूद भी कब्जा किया जा रहा है.
- पक्के निर्माण अवैध तरीके से किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है.
- वन विभाग की जमीन करोड़ों रुपये होने के चलते प्रभावशाली व्यक्ति कब्जा कर रहे हैं.
- क्षेत्रीय वन अधिकारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि कुछ लोगों को नोटिस भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें:- यूपी के कई जिलों में गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाश पर्व पर निकली गई विशाल शोभायात्रा
Last Updated : Jan 1, 2020, 10:34 AM IST