फतेहपुर: जिले में 8 मई को मिले पहले कोरोना पॉजिटिव केस के बाद से लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को आए रिपोर्ट के मुताबिक, तीन नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 105 हो गई है.
फतेहपुर में 105 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हैं 48
फतेहपुर जिले में बुधवार को तीन नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. बता दें कि तीनों व्यक्ति 12 जून को दिल्ली से लौटे थे. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105 हो चुकी है.
दिल्ली से आए थे तीनों मरीज
रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति विजयीपुर ब्लॉक अंतर्गत अंजना भैरव गांव निवासी व दो व्यक्ति अमौली ब्लॉक के गोहरारी गांव के निवासी हैं. तीनों 12 जून को दिल्ली से लौटे थे. जिलाधिकारी ने संक्रमित मरीजों से संबंधित क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है. हॉटस्पॉट क्षेत्र में केवल मेडिकल टीम, आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों व सफाई कर्मियों को ही जाने की इजाजत है.
कुल 48 एक्टिव केस
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं मेडिकल टीम पूरी तरह सतर्क है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर पोस्टर आदि देकर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक कर रही हैं. बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन आइसोलेशन में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अभी तक जिले से कुल 3,306 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें 3,119 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. जिले में अब तक 105 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 57 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 48 है.