फतेहपुर : पांचवे चरण के मतदान के नामांकन का गुरुवार को अंतिम दिन था. इसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेस और प्रसपा सहित अन्य उम्मीदवार ने नामांकन किया. वहीं समय से निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचने पर भी पांच प्रत्याशियों का नामाकंन नही किया गया. ऐसे में आक्रोशित लोंगो ने जिलाधिकारी कार्यालय पर हंगामा किया. इसके साथ ही प्रशासन और सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.
फतेहपुर: समय से पहुंचने के बाद भी नहीं हुआ प्रत्याशियों का नामांकन - loksabha election
फतेहपुर में समय से कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर भी पांच प्रत्याशियों का नामाकंन नही किया गया. आक्रोशित प्रत्याशियों ने प्रशासन और सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.
नहीं हुआ प्रत्याशियों का नामांकन
नामांकन न होने पर प्रत्याशियों में आक्रोश
- निर्दलीय प्रत्याशी सन्तोष साहनी निषाद ने बताया कि मै बारह बजे यहां आ गया था, लेकिन जिला प्रशासन और सत्ता के दबाव में नामांकन नहीं किया गया.
- भाजपा के लोग नहीं चाहते हैं कि छोटे दल चुनाव लड़ें, क्योकि इससे उनका वोट कट जाएगा.
- आक्रोशित लोंगो ने कहा कि ये कैसा लोकतंत्र जहां हमें चुनाव लड़ने नहीं दिया जा रहा है.
- जिन पांच लोगों का नामांकन नहीं हुआ इसमें राजेश कुमार त्रिपाठी, श्रीदेवी वर्मा, सन्तोष साहनी निषाद, अशोक कुमार मिश्रा और एक अन्य शामिल हैं.
- निर्दलीय उम्मीदवार श्रीदेवी वर्मा ने बताया कि ये लोकतंत्र की हत्या है.
- 12 बजे से हम लोग बाहर बैठे हैं और नामांकन नहीं करने दिया गया.
- लोगों का कहना है कि हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगें.
- उन्होने कहा कि प्रशासन यहां पर लगे सीसीटीवी की फुटेज निकल कर देखे कि हम लोग कब यहां आ गए थे.