फतेहपुरः खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की प्रमुख सचिव और जिले की नोडल अधिकारी कल्पना अवस्थी ने सोमवार को जनपद का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र-गोपालगंज, खजुहा-विकास खंड के अंतर्गत आने वाले बहरौली गांव सहित मलवां-विकास खंड में संचालित स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूली बच्चों की ड्रेस सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही मलाका स्थित कचड़ा निस्तारण प्लांट एवं बांके बिहारी मंदिर-शांतिनगर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
फतेहपुर: नोडल अधिकारी ने किया जिले का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश - बहरौली गांव में डेंगू
फतेहपुुर जिले में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप की वजह से सोमवार को जिले की नोडल अधिकारी कल्पना अवस्थी ने निरीक्षण किया. इस दौरान वह उन स्थानों पर गईं, जहां डेंगू का ज्यादा प्रकोप है. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए.
इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के केंद्र प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही जिन महिलाओं के दो से अधिक बच्चे हैं, उनके परिवारजनों की काउंसलिंग करते हुए परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने के लिए निर्देशित किया. केंद्र में पड़ी अनावश्यक सामाग्री को हटाकर साफ-सफाई कराने के कड़े निर्देश भी दिए.
बताते चलें कि बहरौली गांव में डेंगू की बीमारी विकराल रूप धारण करती जा रही है. इसके चलते नोडल अधिकारी ने गांव का निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव का गंदा पानी तालाब में न गिराकर नालियों के माध्यम से नाले में गिराने के इंतजाम किए जाएं. गांव में तत्काल और बेहतर साफ-सफाई तथा चूने का छिड़काव कराने के लिए डीपीआरओ को कड़े निर्देश दिए.
साथ ही एडीओ पंचायत को तालाब में गम्बूचिया मछली पालने और गोबर प्लांट लगाने के लिए निर्देशित किया. विकास खंड मलवां में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्कूली बच्चों की ड्रेस सिलाई कार्य को देखा, जिसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की. बताते चलें कि पीएचसी-गोपालगंज द्वारा बहरौली गांव में फैली बीमारी पर नियंत्रण हेतु कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
अगले निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को मलाका गांव स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट को 15वें वित्त की धनराशि से चालू कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही शहर के शांति नगर स्थित बांके बिहारी मन्दिर के तालाब के चारों तरफ एक स्वच्छ रास्ता बनाने को निर्देशित करते हुए उसमें गिरने वाले गंदे पानी को आने से रोकने को कहा. इस अवसर पर उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, उपजिलाधिकारी डॉ. संजय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.