फतेहपुर: प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्र सील होने के बाद जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है और पहले से अधिक कड़ी निगरानी कर रहा है. जिसके अंतर्गत जिले की गलियों में, सड़कों पर जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए हैं. इनमें बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है कि बाहरी व्यक्तियों की नो एंट्री, कोरोना को हराना है-देश को बचाना है.
कोरोना से जंग: फतेहपुर में लगाए गए नो एंट्री के पोस्टर - भारत में कोरोना पॉजिटिव मामले
यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. जिसे देखते हुए फतेहपुर जिला प्रशासन भी जिले में कड़ी निगरानी रख रहा है. जिसके अंतर्गत गलियों में, सड़कों पर नो एंट्री के जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए हैं.
![कोरोना से जंग: फतेहपुर में लगाए गए नो एंट्री के पोस्टर no entry posters](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6716197-323-6716197-1586361456132.jpg)
वहीं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी अथवा वेंडरों के माध्यम से डोर-टू-डोर पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि कम से कम लोग घरों से बाहर निकलें और एक जगह एकत्र न होने पाएं.
इसके अलावा सिर्फ आवश्यक सेवाओं में लगे हुए व्यक्तियों को ही बाहर जाने की इजाजत है या फिर किसी आपात समय में मेडिकल सेवाओं के लिए लोग घरों से बाहर जा सकते हैं. इसमें प्रशासन को भी जनपदवासियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है. इस संक्रमण से बचाव के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बन पाई है, सिर्फ सावधानियां बरतकर ही इनसे बचाव किया जा सकता है, इसलिए सरकारी निर्देशों का पालन कर लोग स्वयं का बचाव कर रहे हैं.