फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों के लिए अन्ना जानवर परेशानी का सबब बन गए हैं. अन्ना गोवंश से किसानों को राहत देने के लिए प्रदेश में गोशालाओं का निर्माण किया गया है, लेकिन इन गोशालाओं में गोवंश की स्थिति दयनीय हो गई है. आए दिन प्रदेश के हर कोने से गोवंशों के मरने की सूचना मिलती रहती है.
बिन कोट घूम रहे गोवंश
ठंड की शुरुआत में सरकार ने गोवंश को कोट पहनाने की योजना बनाई, लेकिन अभी तक समुचित तरीके से छत के लिए शेड नहीं बन पाए हैं. फतेहपुर जिले के रारा चांदपुर गोशाला में इस ठंड के समय गाय बिना कोट के बाहर टहल रहीं हैं. इन्हें कोट तो दूर जुट की बोरी तक से नहीं ढका गया था. गोवंश किसी तरह गोशालाओं में रह रहीं हैं. ऐसे में इनके मरने की घटना कोई बड़ी बात नहीं है.
गोशाला में जाने से किया मना
जिले में ठंड में गोशालाओं की स्थिति क्या है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम भिटौरा ब्लाक के रारा चांदपुर गोशाला पहुंची. वहां के चौकीदार ने डीएम का परमिशन मांगते हुए अंदर जाने से मना कर दिया. उसने बताया कि हम लोगों को मना किया गया है किसी भी पत्रकार को अंदर नहीं जाने देना है. जब गोशाला के बारे में पूछा गया तो चौकीदार ने बताया कि हम लोगों से जितना हो सकता है करते हैं, बताइए 30 रुपए में क्या होगा.