फतेहपुर:त्योहारों के सीजन में मिठाई से लेकर कपड़े सहित कई प्रकार की चीजों में रंगों का इस्तेमाल होता है. लेकिन बाजारों में उपलब्ध रंगों में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है. जिसके कई बार साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है. केमिकल युक्त रंगों के नुकसान से बचने के लिए लोगों के बीच सिंदूरी पौधा खास स्थान बना रहा है. औषधीय गुणों से भरपूर इस पौधे का वानस्पतिक नाम 'बिक्सा ओरेलाना' है. हिंदी में इसे लटकन के नाम से भी जाना जाता है. इसके फली का उपयोग विभिन्न भोज्य पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधन और औषधि के रूप में किया जाता है.
लाल रंग के बढ़ते उपयोग को देखते हुए फतेहपुर जिले में किसान इसकी बागवानी कर रहे हैं. जनपद निवासी किसान अशोक तपस्वी ने भी अपने बाग में इसके पौधे लगाए हैं. वह इसका उपयोग कार्यक्रमों में टीका लगाने, कपड़ा रंगने और महिलाओं के लिए सिंदुर बनाने में कर रहे हैं. इस प्राकृतिक रंग के उपयोग से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट भी नहीं हो रहा है.