फतेहपुर: जिले में सड़क किनारे जंगल में (75) वृद्ध तांत्रिक की अज्ञात लोगों ने सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से छानबीन की है. मौके पर पहुंचे एसपी उदय शंकर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है.
जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराइन के पुरवा रोड किनारे जंगल में 75 वर्षीय तांत्रिक रामदुलारे उर्फ बालकदास की अज्ञात लोगों ने सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. रविवार की सुबह जब ग्रामीण जंगल की तरफ गए तो, उन्हें एक साधु का शव पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस की दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ की.
तांत्रिक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी, झाड़ियों में मिला शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस - फतेहपुर में हत्या
फतेहपुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने मिलकर एक तांत्रिक की हत्या (murder of Tantrik in Fatehpur) कर दी. पुलिस को तांत्रिक का शव जंगल की झाड़ियों में पड़ा मिला. पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए चार टीमें गठित कर ली है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 22, 2023, 10:52 PM IST
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी उदय शंकर सिंह ने जानकारी लेते हुए घटना का जल्द खुलासा करने के लिए चार टीमें गठित कर दी है. पुलिस को ग्रामीणों से पूछताछ में जानकारी मिली की मृतक का ननिहाल पुराइन पुरवा में है. लेकिन, इसका कभी यहां आना जाना नहीं था.
इसे भी पढ़े-मेरठ में पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा थाने, बोला- शव घर पर पड़ा है, उठवा लो
एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराइन के सड़क किनारे जंगल में 75 वर्षीय वृद्ध का शव मिला है. शव के शरीर पर कई चोटें है. प्रारंभिक जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि मृतक तांत्रिक का कार्य करता था. शनिवार सायं काल एक दुकान पर मृतक ने चाय नाश्ता किया था. पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. घटना के प्रत्येक पहलू की जांच की जा रही है. घटना के अनावरण के लिए कुल चार टीमें गठित की गई है.जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़े-घर में सो रही वृद्धा की गला रेतकर हत्या, गांव के ही व्यक्ति पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस