उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लाखों की लूट - थरियांव थाना

फतेहपुर में बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी के सिर में गोली मारकर जेवरातों से भरा बैग लूट लिया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया. सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया.

मृतक के बेटे से पूछताछ कर रही पुलिस.
मृतक के बेटे से पूछताछ कर रही पुलिस.

By

Published : Sep 21, 2020, 12:15 PM IST

फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी के सिर में गोली मारकर जेवरातों से भरा बैग लूट लिया. जानकारी मिलते ही परिजन गंभीर हालत में घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर एसपी ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मलांव गांव निवासी सुखलाल का पुत्र जीतपाल मौर्य (45 वर्ष) चकीवा चौराहे पर सर्राफा की दुकान किए हुए हैं. बीती शाम वह प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके अपनी साइकिल से घर के लिए निकले. उसके पास जेवरात से भरा बैग था. जैसे ही वह मलांव स्थित पुलिया पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद वाहन सवार बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने जीतपाल के सिर में गोली मारकर जेवरात से भरा बैग व नकदी लूट लिया और फरार हो गए.

घायल की आवाज सुनकर किसी ने इसकी सूचना गांव में दी. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि हमलावरों में कितने लोग शामिल थे, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. मौके पर एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी राजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. परिजनों के मुताबिक बैग में चार तोला सोना, तीन किलो चांदी व नकदी भरी थी.

चकीवा चौराहे में मेरे पिता की सोने-चांदी व बर्तन की दुकान है. जब वह घर लौट रहे थे तो बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और उनसे बैग छीन ले गए.

-रामू, मृतक का बेटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details