उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fatehpur में युवक की हत्या कर पहचान मिटाने का प्रयास, खेत में मिला जलता हुआ शव - खागा कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी

फतेहपुर में खेत में युवक का जलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. राहगीरों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

Murder in Fatehpur
Murder in Fatehpur

By

Published : Feb 3, 2023, 6:24 PM IST

घटना की जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक खागा संजय कुमार सिंह

फतेहपुरःजिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक खेत में एक युवक का जलता हुआ शव मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शुक्रवार को अजनई गांव में राहगीरों ने जलते हुआ शव देखा तो फौरन क्षेत्रीय कोतवाली खागा की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना की जायजा लेने के लिए पुलिस उपधीक्षक खागा संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस अधजले शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

खागा कोतवाल अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं कोई युवक लापता तो नहीं था. फॉरेंसिक टीम की मदद से युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. खागा कोतवाल ने बताया कि घटना का जानकारी रोहगीरों ने दी. जो प्रतिदिन की तरह सुबह अपने-अपने कार्यो के लिए जा रहे थे. उन्हें रोड़ किनारे एक खेत से धुंआ निकलता दिखा. जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक अज्ञात युवक का शव जल रहा था.

वहीं, पुलिस उपाधीक्षक खागा संजय कुमार सिंह ने कहा कि युवक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराये जाने के लिए टीम को लगा दिया गया है. मामले में छानबीन की जा रही है. क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ जारी है. प्रथम दृष्ट्या में युवकी की हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया है.

ये भी पढ़ेंःVaranasi News: अवैध संबंध में पत्नी के प्रेमी को पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details