फतेहपुर:केन्द्रसरकार और भारत सरकार द्वारा गावों के विकास के लिए और गांवों की सूरत बदलने के लिए तमाम योजनाएं बनाई गई हैं. इसके बावजूद भी अक्सर सुनने में आता है कि गांवों में विकास नहीं दिखता. वहीं जिले के देवमई विकासखंड के मुरारपुर गांव में कदम रखते ही गांव के प्रति आपका नजरिया बदल जाएगा. इंटरलॉकिंग रास्ते, चौड़ी नालियां, बागवानी और चमकती पंचायत भवन की दीवार आपको आकर्षित कर लेगी. गांव के बाहर एक भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है जो यह बयां कर रहा है कि मुरारपुर कोई साधारण गांव नहीं बल्कि जिले का आदर्श गांव है.
मेरा प्रयास रहता है कि गांव के लोगों को ये न हो कि हमारे गांव में ये व्यवस्था नहीं है. मैंने प्रशासन से गांव में कार्य के लिए लाखों के बजट की व्यवस्था की. जिससे गांव में रास्ते, नाली,पंचायत भवन का निर्माण और स्कूल का कायाकल्प हुआ. 219 शौचालय, 34 आवास और 2.5 किमी आरसीसी सड़क का निर्माण गांव में हुआ है.