उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर का मुरारपुर गांव बना स्मार्ट, सड़क से लेकर स्कूल तक की बदल गई तस्वीर - fatehpur news

फतहेपुर जिले के गांव मुरारपुर अपनी स्वच्छता और सौंदर्यता के कारण आसपास के गांवों के लिए प्रेरणास्रोत का स्रोत बन गया है. गांव के ग्राम प्रधान द्वारा गांव का सौंदर्यीकरण कर तस्वीर बदल दी गई है. यह एक आदर्श गांव के रूप में अपनी जगह बनाई है.

etv bharat
फतेहपुर का मुरारपुर गांव बना स्मार्ट.

By

Published : Mar 5, 2020, 7:10 PM IST

फतेहपुर:केन्द्रसरकार और भारत सरकार द्वारा गावों के विकास के लिए और गांवों की सूरत बदलने के लिए तमाम योजनाएं बनाई गई हैं. इसके बावजूद भी अक्सर सुनने में आता है कि गांवों में विकास नहीं दिखता. वहीं जिले के देवमई विकासखंड के मुरारपुर गांव में कदम रखते ही गांव के प्रति आपका नजरिया बदल जाएगा. इंटरलॉकिंग रास्ते, चौड़ी नालियां, बागवानी और चमकती पंचायत भवन की दीवार आपको आकर्षित कर लेगी. गांव के बाहर एक भव्य प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है जो यह बयां कर रहा है कि मुरारपुर कोई साधारण गांव नहीं बल्कि जिले का आदर्श गांव है.

फतेहपुर का मुरारपुर गांव बना स्मार्ट.
25 सौ की आबादी वाला गांव मुरारपुर अपनी स्वच्छता और सौंदर्यता के कारण आसपास के गांवों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है. गांव का पंचायत भवन हो या प्राथमिक विद्यालय सभी रंग बिरंगे पेंटिंग और बागवानी से सजे हैं. पंचायत भवन में लोगों को बैठेने और टहलने के लिए पार्क बना है. तो मंदिर और तालाब को भी स्वच्छ और सुंदर रखा गया है. मुरारपुर गांव पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त और स्वच्छ है.

मेरा प्रयास रहता है कि गांव के लोगों को ये न हो कि हमारे गांव में ये व्यवस्था नहीं है. मैंने प्रशासन से गांव में कार्य के लिए लाखों के बजट की व्यवस्था की. जिससे गांव में रास्ते, नाली,पंचायत भवन का निर्माण और स्कूल का कायाकल्प हुआ. 219 शौचालय, 34 आवास और 2.5 किमी आरसीसी सड़क का निर्माण गांव में हुआ है.

- ग्राम प्रधान शिला सिंह के पति राजेन्द्र

प्रधान ने गांव में काम करवाया है. पहले बारिश में घर से निकलना मुश्किल था, लेकिन अब पूरे गांव में पक्का रास्ता है. सभी के घर शौचालय हैं और पंचायत भवन में बने पार्क में सभी बैठते हैं.

- सुमेर, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details