उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: साध्वी निरंजन ज्योति ने की बैठक, कहा- मजदूरों के लिए हो उचित व्यवस्था - फतेहपुर पहुंचे प्रवासी मजदूर

फतेहपुर जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रवासी मजदूरों को खाने पीने से लेकर हर व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए.

साध्वी निरंजन ज्योति ने की बैठक
साध्वी निरंजन ज्योति ने की बैठक

By

Published : May 18, 2020, 10:39 PM IST

फतेहपुर: सोमवार को सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डीएम-एसपी के साथ बैठक की और लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. बैठक में सांसद ने प्रवासी मजदूरों को उचित सुविधा मुहैया कराने के बारे में भी जानकारी ली.


साध्वी निरंजन ज्योति ने सर्किट हाउस में जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना से जंग के प्रति जिला प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में सांसद ने जानकारी ली. साथ ही श्रमिक एक्सप्रेस के जरिए आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.


केंद्रीय मंत्री ने आलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले समय में सभी प्रवासी मजदूरों को ठीक तरह से हर सुविधा मुहैया कराई जाए. सभी मजदूरों की मेडिकल जांच के बाद ही गन्तव्य के लिए रवाना किया जाए. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details