उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर : कच्चा मकान ढहने से मां-बेटी की मौत, दो बच्चों की हालत नाजुक - फतेहपुर में मां बेटी की मौत

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कच्चा मकान ढहने से तीन बच्चों समेत मां दब गई. मलबे में दबने से मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मकान गिरने से मां बेटी की गई जान
मकान गिरने से मां बेटी की गई जान

By

Published : Sep 3, 2020, 9:45 AM IST

फतेहपुर:जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया. हादसे में तीन बच्चों सहित मां दब गई. ग्रामीणों ने सभी को मलबे से खोदकर बाहर निकाला जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर मौके पर आलाधिकारी भी पहुंच गये. आपदा प्रबंधन के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

मुख्य बिंदु

  • कच्चा मकान गिरने से तीन बच्चों समेत मां भी दबी.
  • मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.
  • मौके पर उप जिलाधिकारी, एसपी और जिलाधिकारी पहुंचे.
  • पीड़ित परिवार को आठ लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा.

जानकारी के अनुसार, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनवा खेड़ा गांव में बीती रात राहुल सोनकर का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया. उनकी पत्नी सविता देवी (26 वर्ष), 5 वर्षीय बेटी सुहानी, 4 वर्षीय बेटा आयुष एवं 9 माह की बच्ची मलबे में दब गई. लोगों की चीख पुकार सुनकर जमा हुए ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबे से सभी को बाहर निकाला. वहीं सूचना पर पहुंची पीआरबी ने सभी को सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद सविता व बड़ी बेटी सुहानी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी दोनों बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसर गया.

सूचना पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी आशीष कुमार घायलों का हाल जानने सीएचसी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. वहीं दूसरी तरफ दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही डीएम संजीव सिंह और एसपी प्रशांत वर्मा भी गांव पहुंचे और परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए स्थिति का जायजा लिया. डीएम ने आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को आठ लाख रुपये की आर्थिक मदद की संस्तुति की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details