फतेहपुर:जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र स्थित बहलोलपुर गांव की घटना है. गुरूवार को मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पति से नाराज पत्नी ने बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर दी जान - फतेहपुर में मां-बेटी ने दी जान
यूपी के फतेहपुर जिले में गुरुवार को मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर गांव का रहने वाला सुरेश पल्लेदारी का काम करता है. सुरेश आज सुबह अपने काम पर निकला था. तभी 42 वर्षीय पत्नी राजरानी और 18 वर्षीय बेटी पूजा ने हरदौ गांव स्थित दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद सुरेश के परिवार में कोहराम मच गया. सुरेश और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इससे नाराज होकर पत्नी और बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
मां-बेटी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई है. अगर सभी पहलुओं की जांच करने के बाद कोई अन्य बात सामने निकलकर आती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
अंशुमान मिश्रा, क्षेत्राधिकारी