उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: चॉकलेट का लालच देकर 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - फतेहपुर में रेप

फतेहपुर जिले में पांच वर्षीय मासूम के साथ रिश्ते में उसके ही चाचा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : Jan 20, 2020, 9:47 PM IST

फतेहपुर:जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी जसवंत लोधी ने पांच वर्षीय मासूम को चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद रोती हुई बच्ची को छोड़कर भाग गया. कुछ समय बाद परिजनों को जब बच्ची नहीं दिखी तो खोजने निकल पड़े, जिसके बाद परिजनों ने झोपड़ी में रोते हुई मासूम को पाया.

5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म.

सामुदायिक चिकित्सालय में चल रहा है मासूम बच्ची का इलाज
आनन फानन में बच्ची को सामुदायिक चिकित्सालय ले जाकर इलाज करवाया. यहां पर बच्ची ने आरोपी युवक के बारे में परिजनों को बताया. परिजनों ने पड़ोसी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी जसवंत लोधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. वहीं पीड़ित मासूम का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

दोषी को भेजा गया जेल
एसपी प्रशान्त वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पीड़िता का इलाज जिला चिकित्सालय में हो रहा है. आगे जांच कर पुलिस सक्रियता से न्यायालय में आरोपी को सजा दिलवाएगी.


इसे भी पढ़ें:-संदिग्ध ISI एजेंट राशिद वाराणसी से गिरफ्तार, नाना ने कहा- शादी में गया था पाकिस्तान

ABOUT THE AUTHOR

...view details