उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की दी धमकी, एसपी से लगाई न्याय की गुहार - फतेहपुर क्राइम न्यूज

यूपी के फतेहपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने जान से मारने की धमकी से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि विवेचना में छूटा आरोपी उसको और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता के साथ अक्टूबर महीने में दुष्कर्म हुआ था.

etv bharat
दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार.

By

Published : Jan 14, 2020, 3:21 PM IST

फतेहपुर:जिले में दुष्कर्म पीड़िता को मिल रही जान से मारने की धमकी से परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस की विवेचना में छूटे नामजद आरोपी से पीड़िता ने अपनी और अपने पूरे परिवार को जान से मारने का आरोप लगाया है. जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता का चार महीना पहले उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने स्कूल से घर वापस लौट रही थी.

दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार.

चांदपुर थाने में अवधेश और अंशुमान नामक दो युवकों पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने अपनी विवेचना में अवधेश को बरी करते हुए अंशुमान को जेल भेज दिया था. पुलिस विवेचना में दोष मुक्त हुआ अवधेश अब देख लेने की धमकी दे रहा है.

  • अक्टूबर महीने में स्कूल से वापस लौटते समय अगवा किए जाने के बाद गाड़ी में डालकर पीड़िता को कानपुर ले जाया गया.
  • जहां उसके साथ लगातार 28 दिनों तक दुष्कर्म होता रहा.
  • इस बीच आरोपी उसे अपने साथ लेकर कई शहरों में घूमते रहे.
  • पीड़िता के परिजनों द्वारा नाबालिग बेटी के साथ हैवानियत की एफआईआर चांदपुर थाने में दर्ज कराई गई थी.
  • आरोपी अगवा किए जाने के 28 दिन बाद पीड़ित छात्रा को बकेवर कस्बे के पास हाईवे के किनारे छोड़कर फरार हो गए थे.
  • इसके बाद पीड़िता किसी तरह से अपने घर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- फतेहपुर: स्कूली बच्चे और दिहाड़ी मजदूर के सहारे निकली CAA समर्थन रैली

इस मामले में अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किए जाने के बावजूद चांदपुर थाने की पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल तक कराना जरूरी नहीं समझा. अदालत में हुए बयान में पीड़िता ने बताया है कि उसको अगवा करने के बाद कानपुर में अवधेश मिश्रा के घर कोयला नगर कानपुर में अवधेश मिश्रा और अंशुमान यादव लगातार हैवानियत करते रहे.

उसके बावजूद मामले की विवेचना कर रहे दारोगा ने पूरे मामले से अवधेश को क्लीन चिट दे दी. दुष्कर्म पीड़िता इस मामले की फिर से विवेचना कराए जाने के साथ ही मामले का गलत परीक्षण करने वाले दरोगा के खिलाफ भी कारर्वाई किए जाने की मांग कर रही है.

इस मामले की जांच कराई जा रही है. अगर लगाए गए आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-चक्रेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details