फतेहपुर:जिले में दुष्कर्म पीड़िता को मिल रही जान से मारने की धमकी से परेशान पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में पुलिस की विवेचना में छूटे नामजद आरोपी से पीड़िता ने अपनी और अपने पूरे परिवार को जान से मारने का आरोप लगाया है. जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता का चार महीना पहले उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने स्कूल से घर वापस लौट रही थी.
चांदपुर थाने में अवधेश और अंशुमान नामक दो युवकों पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने अपनी विवेचना में अवधेश को बरी करते हुए अंशुमान को जेल भेज दिया था. पुलिस विवेचना में दोष मुक्त हुआ अवधेश अब देख लेने की धमकी दे रहा है.
- अक्टूबर महीने में स्कूल से वापस लौटते समय अगवा किए जाने के बाद गाड़ी में डालकर पीड़िता को कानपुर ले जाया गया.
- जहां उसके साथ लगातार 28 दिनों तक दुष्कर्म होता रहा.
- इस बीच आरोपी उसे अपने साथ लेकर कई शहरों में घूमते रहे.
- पीड़िता के परिजनों द्वारा नाबालिग बेटी के साथ हैवानियत की एफआईआर चांदपुर थाने में दर्ज कराई गई थी.
- आरोपी अगवा किए जाने के 28 दिन बाद पीड़ित छात्रा को बकेवर कस्बे के पास हाईवे के किनारे छोड़कर फरार हो गए थे.
- इसके बाद पीड़िता किसी तरह से अपने घर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- फतेहपुर: स्कूली बच्चे और दिहाड़ी मजदूर के सहारे निकली CAA समर्थन रैली