उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव पर साध्वी की भविष्यवाणी, पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी BJP - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रिकॉर्ड सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में भी पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी. उन्होंने विपक्षी नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी तंज कसा.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.

By

Published : Mar 7, 2021, 1:56 PM IST

फतेहपुर:पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विरोधी चाहे जो दावा कर रहे हों, लेकिन भाजपा नेता जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बंगाल विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी है. अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर आईं साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा.

जानकारी देतीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति.

'हार मान चुकी हैं ममता बनर्जी, EVM पर उठा रहीं सवाल'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर साध्वी निरंजन ज्योति ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. मतदाताओं के रूझान से डरी ममता बनर्जी अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने लगी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ पांच बार सांसद रह चुके हैं. उनकी अगुवाई में प्रदेश की भाजपा सरकार बेहतरीन काम कर रही है. भाजपा सरकार पर सवाल उठाने के बजाय अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल चुनाव : कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी की जनसभा, उमड़ा जनसैलाब

योगी की अगुवाई में बेहतरीन काम कर रही प्रदेश सरकार
साध्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने हर मोर्चे पर बेहतरीन काम किया है. प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों का छोटे दलों के साथ संभावित गठबंधन से बीजेपी को फर्क पड़ने वाला नहीं है. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की संचालित विकास की योजनाओं के तहत कई विकास कार्यों की शुरुआत भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details