फतेहपुर: जिला योजना की बैठक सोमवार को प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई. इस बैठक में 4 अरब 6 करोड़ 71 लाख की धनराशि जिला योजना को स्वीकृति प्रदान की गई. जिला योजना में सबसे ज्यादा धनराशि मनरेगा योजना के हिस्से में रखी गई, जिसमें 1 अरब 51 करोड़ रुपये रोजगार सृजन के नाम पर आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा ग्रामीण आवास को 77 करोड़ एवं नगर विकास के लिए 62 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गई है.
वहीं इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी अनदेखी का आरोप भी लगाया. सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर हंगामा किया, तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने भी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. सदस्यों ने कहा कि अन्ना जानवरों से किसान परेशान हैं और इसके समाधान के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.