उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: प्रभारी मंत्री ने की बैठक, विकास कार्य के लिए 4 अरब 6 करोड़ 71 लाख की धनराशि स्वीकृत - Ram Naresh Agnihotri Minister in charge reached Fatehpur

प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री एक दिवसीय फतेहुपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विकास भवन सभागार में अधिकारियों के बैठक की. बैठक में 4 अरब 6 करोड़ 71 लाख की धनराशि जिला योजना की स्वीकृति प्रदान की गई.

etv bharat
हंगामे के बीच प्रभारीमंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्ययोजना की बजट पास

By

Published : Feb 11, 2020, 7:21 AM IST

फतेहपुर: जिला योजना की बैठक सोमवार को प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई. इस बैठक में 4 अरब 6 करोड़ 71 लाख की धनराशि जिला योजना को स्वीकृति प्रदान की गई. जिला योजना में सबसे ज्यादा धनराशि मनरेगा योजना के हिस्से में रखी गई, जिसमें 1 अरब 51 करोड़ रुपये रोजगार सृजन के नाम पर आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा ग्रामीण आवास को 77 करोड़ एवं नगर विकास के लिए 62 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गई है.

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्य योजना का बजट पास.

वहीं इस बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी अनदेखी का आरोप भी लगाया. सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर हंगामा किया, तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने भी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. सदस्यों ने कहा कि अन्ना जानवरों से किसान परेशान हैं और इसके समाधान के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.

इसे भी पढ़ें:पासपोर्ट और वीजा बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


विकास भवन सभागार में बैठक के बाद प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने सदर कोतवाली का निरीक्षण भी किया. यहां मंत्री ने पुलिस कर्मियों को जनता से सरल सहयोग का तरीका अपनाकर सेवा करने का निर्देश दिया. वहीं इस दौरान प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला योजना में स्वीकृत हुई धनराशि से जिले का विकास कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details