फतेहपुर: हुसैनगंज थाना क्षेत्र में भदहा गांव में घर से दवा लेने निकले एक अधेड़ का खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक का शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था. ग्रामीणों ने शव को देखा तो उन्होंने आसपास के लोगों की इसकी जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फतेहपुर: खेत में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस - हुसैनगंज समाचार
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में भदहा गांव में घर से दवा लेने निकले एक अधेड़ का खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया. अधेड़ की बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भदहा गांव निवासी 45 वर्षीय जय सिंह पटेल घर से दवा लेने के लिए निकले थे, लेकिन काफी समय तक वह घर नहीं लौटे. इसी बीच थाना क्षेत्र के बाबूगंज के पास खते में खून से लथपथ एक शव पड़ा मिला. खेत के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को देखा तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आसपास के लोगों की इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. अधेड़ की बेरहमी से हत्या की गई थी. अधेड़ के शव के पास दवा के पैकेट बिखरे पड़े थे. एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज के पास खेत में एक अधेड़ का शव मिला है. शव की पहचान जय सिंह पटेल निवासी भदहा गांव के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.