फतेहपुर :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में रविवार को 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. इस समारोह में एक मुस्लिम जोड़े का पूरे रीति-रिवाज के साथ निकाह करवाया गया. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी मैदान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधने वाले नवविवाहित जोड़ों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधने वाले नव विवाहित जोड़ों को दस हजार रुपये के सामान के अलावा लड़की के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई. इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से सात-सात जोड़ों का चयन किया गया था. एक जोड़ा विवाह में नहीं पहुंचा.