उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: 41 जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह, दिखा हिंदू-मुस्लिम सौहार्द - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

यूपी के फतेहपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. इस विवाह में हिंदू-मुस्लिम सौहार्द भी देखने को मिला. इस योजना के अंतर्गत एक मुस्लिम जोड़े का पूरे रीति-रिवाज के साथ निकाह करवाया गया.

etv bharat
सामूहिक विवाह

By

Published : Feb 17, 2020, 3:47 AM IST

फतेहपुर :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में रविवार को 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. इस समारोह में एक मुस्लिम जोड़े का पूरे रीति-रिवाज के साथ निकाह करवाया गया. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी मैदान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधने वाले नवविवाहित जोड़ों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं.

41 जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधने वाले नव विवाहित जोड़ों को दस हजार रुपये के सामान के अलावा लड़की के खाते में 35 हजार रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई. इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से सात-सात जोड़ों का चयन किया गया था. एक जोड़ा विवाह में नहीं पहुंचा.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए शासन द्वारा दी गई सम्पूर्ण धनराशि का इस बार सदुपयोग कर लिया गया है. अप्रैल में इसके लिए फिर से नया बजट मिल जाने के बाद अगला कार्यक्रम सम्पन्न करवाया जाएगा.
-एसके मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी

इसे भी पढ़ें -ना सोना, ना चांदी, शादी में बेटी ने मांगी इतनी किताबें

ABOUT THE AUTHOR

...view details