फतेहपुर: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया. रिजल्ट जारी होने के बाद जहां छात्रों में उत्साह देखने को मिला, वहीं टॉपर और उनके विद्यालय में त्योहार जैसा माहौल रहा. इसी क्रम में फतेहपुर की बेटी मनु मिश्रा ने प्रदेश में आठवां स्थान हासिल कर अपने माता-पिता, गुरुजनों और जनपद का नाम रोशन किया. मनु का विद्यालय में ढोल नगाड़ों के बीच स्वागत किया गया.
माला पहनाकर किया गया स्वागत
शहर के 'जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, राधानगर' में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा मनु मिश्रा ने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ढोल-नगाड़ों के बीच माला पहनाकर मनु का स्वागत किया और भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं.
बेटियों ने लहराया परचम
इसके साथ ही हाईस्कूल में इसी विद्यालय की छात्रा प्रिया ने 93.5 प्रतिशत अंक हासिल करके जनपद में चौथा और दिव्यांशी ने 93.17 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में पांचवा स्थान हासिल किया. इस प्रकार से इस वर्ष का रिजल्ट जनपद की बेटियों के नाम रहा. एक बार फिर कड़ी मेहनत करके बेटियों ने अपना परचम लहराया है.