फतेहपुरःबिंदकी कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद कातिल शव को मकान के बरामदे में छोड़कर फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का का दौरा किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
कंपनी में काम करता था मंजिल
जिले के बिंदकी कस्बे का रहने वाला 35 वर्षीय मंजिल नामक व्यक्ति कस्बे के ही ठठराही इलाके के स्थित बिन्दकी रॉड लाइंस ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करता था. काम निपटाने के बाद मंजिल रात में कम्पनी के बरामदे में ही सो जाया करता था. रोज की तरह मंजिल रविवार को भी अपना काम करने के बाद कम्पनी के बरामदे में सो गया. रात में ही अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से मंजिल की हत्या कर दी.