उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या - fatehpur police investigating

यूपी के फतेहपुर में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या
धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या

By

Published : Dec 14, 2020, 9:35 PM IST

फतेहपुरःबिंदकी कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद कातिल शव को मकान के बरामदे में छोड़कर फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का का दौरा किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कंपनी में काम करता था मंजिल
जिले के बिंदकी कस्बे का रहने वाला 35 वर्षीय मंजिल नामक व्यक्ति कस्बे के ही ठठराही इलाके के स्थित बिन्दकी रॉड लाइंस ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करता था. काम निपटाने के बाद मंजिल रात में कम्पनी के बरामदे में ही सो जाया करता था. रोज की तरह मंजिल रविवार को भी अपना काम करने के बाद कम्पनी के बरामदे में सो गया. रात में ही अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से मंजिल की हत्या कर दी.

मंजिल की नहीं थी कोई दुश्मनी
मंजिल का शव कम्पनी के बरामदे में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान पुलिस ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए. स्थानीय लोगों के अनुसार मंजिल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बिंदकी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सनसनी खेज ढंग से हुए इस हत्याकांड के बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का कहना है कि हत्या के इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं. पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details