फतेहपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौत हो गई. मौके से आरोपी ट्रक चालक तेज रफ्तार से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मलवां थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रामप्रताप सिंह साइकिल से जा रहे थे. रास्ते में शांतिनगर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने रामप्रताप को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल रामप्रताप को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.