फतेहपुर: एक मकान में निर्माण कार्य कर रहे मजदूर की ग्राइन्डर की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. किशनपुर थाना क्षेत्र के बहियापुर गांव निवासी रामदीन रैदास का पुत्र विकास रैदास चौक चौराहे स्थित किराना व्यापारी आनन्द शंकर के यहां भवन निर्माण का कार्य हो रहा था.
क्या है पूरा मामला:
- किराना व्यापारी के यहा आनन्द शंकर के घर बनाने का काम करता था विकास रैदास .
- युमक छत में पटी लकड़ी को काट रहा था.
- अचानक ग्राइन्डर स्लिप हो कर विकास की गर्दन में गिर गया.
- ग्राइन्डर से विकास की गर्दन के पास गहरा जख्म हो गया.
- आनन-फानन में अपने निजी साधन से विकास को नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया.
- चिकित्सकों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद विकास को मृत घोषित कर दिया.
- घटना की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.