फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कुछ दबंगों ने एक घर में चढ़ाई करते हुए असलहों का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर गाली-गलौज की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था का दावा करने वाली पुलिस की किरकिरी हो रही है. स्थानीय लोगों की माने तो दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते घर पर चढ़ाई की.
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी पंकज यादव उर्फ बब्लू यादव के दरवाजे पर कुछ बेखौफ दबंगों ने खुलेआम असलहों का प्रदर्शन कर गाली-गलौज की. घटना की जानकारी पर सीओ, एसओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जांच के उपरांत पुलिस ने दिनेश यादव, पप्पू यादव, सल्लू यादव, दिलीप यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.