उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: प्रसपा उम्मीदवार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज - फतेहपुर न्यूज

जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महेशचंद साहू के खिलाफ प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. इसके चलते प्रसपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर भेदभाव करने और सत्ता के दबाव में आकर परेशान करने का आरोप लगाया है.

प्रशासन पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

By

Published : Apr 29, 2019, 11:47 AM IST

फतेहपुर : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महेशचंद साहू पर रोड शो के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने रोड शो में चल रहे बगैर नंबर की गाड़ी को सीज कर लिया है. वहीं महेशचंद साहू ने कहा कि पुलिस सत्ता के दबाव में मुझे परेशान कर रही है.

प्रशासन पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

क्या है मामला?

  • प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने रविवार को शहर में ई-रिक्शा पर सवार होकर रोड शो किया.
  • तभी उम्मीदवार बगैर नंबर के एक्सयूवी गाड़ी पर सवार होकर प्रचार करने लगे.
  • इस पर पुलिस ने रोड शो को रोककर गाड़ी को सीज कर दिया.
  • साथ ही प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • वहीं प्रसपा प्रत्याशी ने इसे प्रशासन का पक्षपात करार दिया.
  • उन्होंने कहा कि प्रशासन सत्ता के दबाव में आकर यह सब कर रहा है.
  • भाजपा उम्मीदवार दो गाड़ी की परमिशन लेकर 20 गाड़ियों के साथ घूमते हैं.
  • प्रशासन उन्हें कुछ नहीं कहता है.

प्रसपा उम्मीदवार रोड शो के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इससे आवागमन बाधित हो रहा था और एक बिना परमिशन की गाड़ी से प्रचार भी कर रहे थे. आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया गया है.
- कपिलदेव मिश्र, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details