फतेहपुर/मिर्जापुर:यूपी के कई जिलों में बुधवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से फतेहपुर में 2 महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं, मिर्जापुर में एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आकाशीय बिजली की मौत की सूचना पर पहुंची दोनों जिलों की संबंधित थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फतेहपुर में आकाशीय बिजली का कहरःफतेहपुर के 3 अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 महिलाओं सहित 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पहली घटनाःजिले के मलवा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को उमरगहना का बुद्दून (14) पुत्र सर्वेश, अजमतपुर के रहने वाले शिवकरण (32) पुत्र बुधराज पाल और गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह गांव की रहने वाली अनुराधा देवी (18) व किरन (17) पुत्री नंदलाल मवेशियों को चराने गए थे. इस दौरान अचानक बादल गरजने लगे और बारिश शुरू हो गई. सभी बारिश से बचने के लिए खेत किनारे पेड़ों के नीचे खड़े हो गए. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी घटनाः मलवा ललौली गाजीपुर थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रेखा देवी (36) पत्नी इंद्रसेन, सरोज (35) पत्नी मनोज कुमार, बिमला देवी (45) पत्नी राम बहादुर, बेबी (18) पुत्री राम बहादुर और अनुज (13) पुत्र सुशील गंभीर रूप से झुलस गए. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना क्षेत्रों की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वही, गंभीर रूप से झुलसे सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रभाकांत सिंह ने बताया कि 3 थाना क्षेत्रों से आकाशीय बिजली से झुलसी छह महिलाओं सहित 9 लोग जिला अस्पताल लाए गए थे. इनमें से दो महिलाओं सहित चार लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. अन्य 5 लोग लोगों का इलाज चल रहा है. सभी की हालत में सुधार है.
मिर्जापुर में आकाशीय बिजली का कहरःमिर्जापुर के 4 अलग-अलग थानों में आकाशीय बिजले गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज जारी है.
पहला मामलाः मड़िहान थाना क्षेत्र में कई जगह आकाशीय बिजली गिरी. सिवान में बकरी चरा रहे चरवाहे बारिश के दौरान भीगने से बचने के लिए जंगल में स्थित महुआ के पेड़ के नीचे छिप गए. तभी पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे जुड़िया गांव के रहने वाले कर्मीला, गजाधर, राममूरत और गितवा गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने गीतवा को मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद जुड़िया गांव में ही आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मनोज, पुष्पा और किशोरी झुलस गए. वहीं, कुसुम्हा गांव के सिवान में शौच करने गए महेंद्र भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. इसके अलावा शीतलगढ़ के मजरा बसुहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने संगीता और सीता गंभीर रूप से झुलस गईं. इन सभी को परिजनों ने सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया. जहां इनका इलाज किया जा रहा है.
दूसरी घटनाः थाना संतनगर के करौदा और पटेहरा गांव में आकाशीय बिजली से दो महिला रेखा देवी और दिव्या झुलस गईं. वो अपने-अपने आंगन में बैठी हुई थीं. तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गईं. इन्हें पटेहरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
तीसरी घटनाः थाना राजगढ़ के 2 अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए. दरवान गांव के तलरे बस्ती के सुरेंद्र, राजेश, सविता देवी और जमोती इससे बुरी तरह झुलस गई. वहीं, रैकरी गांव की तेतरा देवी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया. जहां कुछ की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया.
चौथी घटनाः थाना पड़री क्षेत्र में भी दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे एक किशोरी और एक महिला झुलस गई. धनही गांव की झन्नो देवी अपने घर के पास में ही खेत में भैस चरा रही थी, तभी वहां आकाशीय बिजली गिरी और वो बुरी तरह झुलस गई. वहीं, चांदलेवा गांव की अमित्रा अपने चंदला पहाड़ पर गई थी. जहां आकाशीय बिजली गिरने से अमीत्रा उसकी चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं.
ये भी पढ़ेंःVegetables Price in Lucknow : टमाटर के बाद मिर्ची ने बिगाड़ा थाली का स्वाद, जानें क्या रहा बाजार भाव