उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: लेखापाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, सस्पेंड - 200 की रिश्वत

फतेहपुर में रिश्वत लेने के आरोप में लेखापाल को डीएम ने सस्पेंड कर दिया. दरअसल, किसान का खसरा बनाने के नाम पर लेखपाल का रिश्वत लेने वाला वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को सस्पेंड कर जांच बिठा दी है.

वीडियो वायरल
लेखापाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.

By

Published : Mar 19, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Mar 19, 2020, 5:20 PM IST

फतेहपुर:लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो राजस्व विभाग में व्यापत भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है. मामला बिंदकी तहसील का है. दरअसल, हाल ही में हुई ओलावृष्टि से काफी फासलें नष्ट हो गई हैं. जिन पर मुआवजा देने के लिए लेखापाल किसानों से खतौनी, खसरा और बैंक पासबुक मांग रहे हैं. जिसके चलते बिन्दकी तहसील के देवरी बुजुर्ग गांव में तैनात लेखपाल सुरेन्द्रनाथ तिवारी का खसरा बनाने के नाम पर किसान से दो सौ रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया.

लेखापाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए इस वीडियो को देखते ही, जिलाधिकारी संजीव सिंह ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम को कार्रवाई का निर्देश दे दिया. एसडीएम प्रहलाद सिंह ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच बिठा दी है.
Last Updated : Mar 19, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details