फतेहपुर: जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्र- छात्राओं की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं. विभाग द्वारा शुरू किए गए लर्निंग आउटकम की द्वितीय चरण परीक्षा 14 फरवरी को होगी. इसके संबंध में सभी स्कूलों को शासन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पहले चरण की परीक्षा पिछले वर्ष आठ नवंबर को आयोजित की गई थी.
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए लर्निंग आउटकम की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें कक्षा 3 से 8 तक के सभी छात्रों का हिंदी, गणित और सामाजिक परिवेश से जुड़े प्रश्नावली की लिखित परीक्षा होती है. इस परीक्षा के परिणाम के अनुसार बच्चों के मानसिक स्तर का मापन कर तीन भागों में विभाजित किया जाता है.