उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: रेप पीड़िता का मेडिकल कराकर वापस लौट ही महिला सिपाही को ट्रक ने कुचला - महिला सिपाही घायल

फतेहपुर जनपद में एक महिला सिपाही को ट्रक ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में महिला सिपाही बुरी तरह घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि, महिला सिपाही रेप पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद वापस लौट रही थी.

etv bharat
घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए ले जाते स्वास्थ कर्मी.

By

Published : Oct 8, 2020, 2:01 PM IST

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक ट्रक ने महिला सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. बता दें घायल महिला सिपाही रेप पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद वापस थाने जा रही थी, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई.

जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के वद्दोपुर गांव निवासी अवधराज की 25 वर्षीय पुत्री श्रद्धा गुप्ता वर्ष 2018 में पुलिस में भर्ती हुई थी. महिला आरक्षी श्रद्धा गुप्ता की तैनाती जनपद के असोथर थाना क्षेत्र में है. वह 7 अक्टूबर को एक रेप पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल आई हुई थी. पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद वह पीड़िता को साथ लेकर पीड़िता के भाई के साथ बाइक से वापस असोथर थाने जा रही थी. जैसे ही वह लोग थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर पहुंचे तभी पीछे से आ रही थ्री व्हीलर टैक्सी ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे में गिर गई. तभी पीछे से आ रहा ट्रक महिला आरक्षी को कुचलता हुआ निकल गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.

पुलिस ने घायल महिला सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी थरियांव अमित कुमार, सदर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव के साथ थरियांव पुलिस तत्काल जिला अस्पताल पहुंची. इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान नही आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details