उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: लॉकडाउन के बाद भी संचालित हो रही थी राइस मिल, हादसे में एक मजदूर की मौत - labour dies in rice mill

यूपी के फतेहपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर 'किशोरी राइस मिल' संचालित हो रही थी, जिसमें कई मजदूर कार्य कर रहे थे. धान झोंक रहा मजदूर अचानक भूसी के टैंकर में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

राइस मिल  में मजदूर की मौत
राइस मिल में मजदूर की मौत

By

Published : May 2, 2020, 3:10 PM IST

फतेहपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सिर्फ जरूरी वस्तुओं को लोगों तक पहुंचाने की छूट है. अन्य सभी प्रकार के उद्योगों, कारखानों को पूरी तरह बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कारखानों को चला रहें हैं. इसके चलते जल्दबाजी में कार्य करने के कारण दुर्घटनाओं के विकल्प बढ़ जाते हैं. ऐसी ही एक दुर्घटना का मामला जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र से आया है.

भूसी के टैंकर में गिरा मजदूर
जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के थरियांव कस्बे में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 'किशोरी राइस मिल' संचालित हो रही थी, जिसमें कई मजदूर कार्य कर रहे थे. धान झोंक रहा मजदूर अचानक भूसी के टैंकर में गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. शव इतनी बुरी तरह फंसा हुआ था कि ग्रामीणों को इसे बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

राइस मिल में मजदूर की मौत

लॉकडाउन के बवजूद संचालित हो रही थी 'किशोरी राइस मिल'
मृतक मजदूर पिछले 12 वर्षों से इस मिल में कार्य कर रहा था. लॉकडाउन की पाबंदी के बावजूद मिल मालिक द्वारा मिल संचालित की जा रही थी, जिससे मजदूर दिमागी तनाव में कार्य कर रहे थे. इसके चलते यह दर्दनाक घटना हो गई. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
मामले में जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 'किशोरी राइस मिल' संचालित हो रही थी, जिसमें पिछले 12 वर्षों से कार्य कर रहे मजदूर का पैर फिसल जाने के कारण वह मशीन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. इसमें मिल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details