उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में बनेगी मॉडल जेल, 4500 कैदियों की होगी क्षमता - फतेहपुर समाचार

कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि ललितपुर में हाई सिक्योरिटी मॉडल का जेल बनाया जाएगा. इस जेल में 4500 कैदियों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह
कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह

By

Published : Jan 4, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 1:21 PM IST

फतेहपुर: कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की जेल में बदलाव के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. ललितपुर जिले में हाई सिक्योरिटी मॉडल जेल बनने जा रहा है. यह जेल न तो केंद्रीय जेल होगी न जिले की सामान्य जेल. इसकी क्षमता 4500 कैदी की होगी और यहां सबसे संवेदनशील अपराधी को रखा जाएगा. यह जेल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे किसी भी प्रकार से कैदी का बाहर से सम्बंध नहीं हो पाएगा.

जानकारी देते कारागार राज्यमंत्री, जयकुमार सिंह.

बनाया जाएगा हाई सिक्योरिटी मॉडल का जेल

  • जेल बनवाने को लेकर राज्यमंत्री जयकुमार सिंह लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बातचीत कर ली है.
  • वर्ष 2017 से अब तक प्रदेश की 72 जेलों में 1 लाख 10 हजार बंदियों की सुरक्षा के बंदोबस्त कर दिए गए हैं.
  • जेलों में वीडियो वाल की व्यवस्था कराई जाएगी, जिसमें 62 जिले के कारागार सम्बद्ध हो चुके हैं.
  • सभी जेलों को लखनऊ के मुख्यालय से वीडियो के माध्यम से जुड़ जाने से जेलों पर निगरानी सरल हो जाएगी.
  • मंत्री ने कहा कि जेल की रसोईघर में सुधार पर काफी ध्यान दिया जाएगा.
  • जेल की किचन को सेमी मॉडल किचन बनाया जाएगा.
  • इस जेल में आटा गूंथने और रोटी बनाने वाली मशीन स्थापित की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: फतेहपुर नगर पंचायत उपचुनाव में 3 प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन पत्र

Last Updated : Jan 4, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details