उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में जहानाबाद बनेगी मॉडल विधानसभा- राज्यमंत्री जयकुमार सिंह - मॉडल विधानसभा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह ने अपनी विधानसभा को प्रदेश की मॉडल विधानसभा बनाने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि इस बाबत सभी ब्लॉक के बीडीओ, लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों से साथ बैठक कर योजना बना ली गई है.

etv bharat
अपना दल विधायक ने की मॉडल विधानसभा बनाने की घोषणा.

By

Published : Jan 9, 2020, 5:48 PM IST

फतेहपुर:जहानाबाद विधानसभा से अपना दल विधायक और कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह ने अपनी विधानसभा को प्रदेश की मॉडल विधानसभा बनाने की घोषणा की. मंत्री जयकुमार ने बताया कि हमें शिक्षा, किसान और पर्यावरण जैसे विषयों पर विशेष रूप से कार्य कर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनानी है. इसके तहत कार्य प्रारंभ भी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि नहर कालोनी की खाली जमीन पर ऑक्सीजन बैंक बनाने का कार्य चल रहा है. यहां पर आक्सीजन देने वाले कई पेड़-पौधों को लगाया जा रहा है.

अपना दल विधायक ने की मॉडल विधानसभा बनाने की घोषणा.

मॉडल विधानसभा में ये होगा खास

  • मंत्री जयकुमार ने बताया कि जहानाबाद प्रदेश की पिछड़ी विधानसभा में से है, लेकिन अब यह प्रदेश के लिए मॉडल बन जाएगी.
  • उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक के बीडीओ, लेखपाल सहित अन्य अधिकारियों से साथ बैठक कर योजना बना ली गई है.
  • मंत्री जयकुमार ने कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिला है. मैं एक-एक गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर जमीनी हालात देखूंगा. इसमें शौचालय, आवास प्रमुख रहेंगे.
  • ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

शिक्षा पर भी विशेष ध्यान

  • शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक और जूनियर स्तर के सभी विद्यालयों को कायाकल्प योजना से सुन्दरीकरण किया जा रहा है.
  • राज्यमंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.
  • किसानों की स्थिति में सुधार के लिए सभी नहरों में पानी लाने के लिए कार्य चल रहा है, जल्द ही सभी नहर में पानी आ जायेगा.
  • मंडी में बिचौलियों से बचाकर किसानों को फसल का उचित दाम मिले, इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details