फतेहपुर: हौसले बुलंद हों तो सब कुछ संभव है. इसी की मिसाल पेश कर रही हैं फतेहपुर की यह महिलाएं. यह पुरुषों से किसी मायने में कम नहीं हैं. फतेहपुर जनपद के दूधी कगार की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानि मनरेगा के तहत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं. यही नहीं यह महिलाएं पति की सहायता भी करती हैं.
पुरुष प्रधान कहे जाने वाले हमारे समाज में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. फतेहपुर जनपद के दूधी कगार की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना यानि मनरेगा के तहत पत्थर ढलाई समेत कई जटिल कार्य करके महिलाएं समाज में प्रेरणास्रोत तो बनी ही हैं. साथ ही अन्य महिलाओं को जागरूक भी कर रही हैं.