फतेहपुर : इमरान प्रतापगढ़ी फतेहपुर के बिंदकी में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सचान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अपने शायराना अंदाज में युवाओं को जहां कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील की. वहीं मोदी सरकार पर भी जमकर बरसें.
धार्मिक प्रतीकों से हटकर विकास के मुद्दे पर हो राजनीति : इमरान प्रतापगढ़ी - फतेहपुर न्यूज
जिले के बिंदकी में इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सचान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्तियों को सियासत में थोड़ी शर्म बचाकर रखनी चाहिए.
मीडिया से बात करते इमरान प्रतापगढ़ी.
क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी
- इमरान प्रतापगढ़ी ने बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर चल रहे बहस पर बोले कि राजनीतिक व्यक्तियों को सियासत में थोड़ी शर्म बचाकर रखनी चाहिए.
- यह निहायत खराब बात है, राजनीति विकास के मुद्दे पर करनी चाहिए न की धार्मिक प्रतीकों के नाम पर.
- फतेहपुर से भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका पहचान इनके बयान से है.