उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत - फतेहपुर की खबर

यूपी के फतेहपुर जिले में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. पंखे का कटा हुआ तार जोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद मृतक के बच्चों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के बाद रोते परिजन.
घटना के बाद रोते परिजन.

By

Published : Sep 26, 2020, 2:50 PM IST

फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के ढ़ावल गांव में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. तीन बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ जाने से पूरे गांव में मातम छा गया है. हालांकि परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई.

दरअसल, ललौली थाना क्षेत्र के अढ़ावल गांव निवासी जोगिंदर लाइट न रहने पर अपने पंखे का कटा हुआ तार जोड़ रहे थे. जोगिंदर ने पंखे का प्लक बोर्ड से नहीं निकाला था. उसी समय अचानक बिजली आ जाने पर वह करंट की चपेट में आ गए. इस दौरान पास खड़ी उनकी पत्नी रामजानकी ने पति को करंट से चिपके देख उन्हें छुड़ाने लगी, जिससे वह भी बिजली की चपेट में आ गईं.

घटना का पता चलते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पड़ोसी दौड़े और मौके पर पहुंचकर किसी ने लकड़ी के डंडे से तार को हटाया. हालांकि तब तक जोगिंदर की मौत हो चुकी थी. वहीं हादसे में उनकी पत्नी रामजानकी पीछे की तरफ गिर गई थीं, जिससे उनका सिर फट गया था.

घायल रामजानकी को लेकर पड़ोसी व बच्चे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. घटना से पूरे गांव में मातम छाया है. मृतक जोगिंदर खेती-किसानी का काम करते थे. उनके तीन बेटे विनोद, महेश और प्रमोद हैं. दंपति की मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गए है. मृतक जोगिंदर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में एसओ ने बताया कि घटना की सूचना नहीं दी गई है. इसलिए मामला संज्ञान में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details