उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुरः स्वास्थ्य टीम को ग्रामीणों ने समझा बच्चा चोर, पथराव

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में स्वास्थ्य टीम पर ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची 100 डायल पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिसमें दारोगा सहित कई अन्य लोग घायल हो गए.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुआ पथराव.

By

Published : Aug 28, 2019, 9:35 PM IST

फतेहपुरः जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव में सचल अस्पताल की टीम दवा वितरण करने और इलाज के लिए पहुंची थी. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बच्चा चोर समझ कर बंधक बना लिया. साथ ही महिला कर्मचारियों से साथ अभद्रता करते हुए 5 सदस्यीय मेडिकल टीम से मारपीट शुरु कर दी. ऐसे में डॉक्टरों ने डायल 100 पर काल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें एक दरोगा, एक सिपाही समेत एक पत्रकार घायल हो गए.

बच्चा चोरी के शक में स्वास्थ्य टीम पर ग्रामीणों का हमाला.

इसे भी पढ़ें-शामली: बच्चा चोरी का आरोप लगा गुजराती महिलाओं को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

क्या है मामला-

  • जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव का है मामला.
  • जहां पर सचल अस्पताल की टीम दवा वितरित करने गई थी.
  • ग्रामीणों ने 5 सदस्यीय स्वास्थ्य टीम को बंधक बना लिया.
  • स्वास्थ्य टीम का आरोप है कि ग्रामीणों ने महिला डॉक्टरों से अभद्रता की.
  • इस पर टीम ने डायल 100 को फोन कर घटना की जानकारी दी.
  • पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज-

  • ग्रामीणों के पथराव करने पर थाने से भारी संख्या में पुलिस गांव पहुंची.
  • पुलिस ने पथराव करने वाले ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा.
  • वहीं बंधक बने स्वास्थ्य टीम को गांव से निकाल थाने ले गई.
  • पथराव के दौरान एक दरोगा, एक सिपाही सहित एक पत्रकार घायल हो गए.
  • घायलों का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है.

मेडिकल टीम गांव में पहुची थी जिसे ग्रमीणों ने बच्चा चोर समझ कर बंधक बना लिया. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया जिसके बाद सख्ति का प्रयोग करते हुए मामले को शांत कराया गया. उपद्रवियों की तलाश जारी है वहीं बच्चा चोर गिरोह के अफवाह से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
-रमेश, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details