उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: हेड कांस्टेबल की मौत का सीएम ने लिए संज्ञान, 25 लाख दिए जाने की हुई घोषणा - फतेहपुर न्यूज

यूपी के फतेहपुर में पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल जगरूप प्रसाद की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है, सीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्वाई के निर्देश भी दिए हैं.

etv bharat
ट्रक की टक्कर से कांस्टेबल की हुई मौत

By

Published : Mar 6, 2020, 1:02 AM IST

फतेहपुरः पीआरवी टीम में तैनात हेड कांस्टेबल के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त की है. इस घटना में सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए की सहायता की घोषणा भी की गई है, जिसमें 20 लाख रुपए मृतक सिपाही की पत्नी और 5 लाख रुपए उनकी मां को प्रदान किए जाएंगे.

ट्रक की टक्कर से कांस्टेबल की हुई मौत.

घाटमपुर क्षेत्र का मामला
गुरुवार को जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में पीआरवी 1162 में तैनात हेड कांस्टेबल जगरूप प्रसाद, कांस्टेबल आलोक कुमार और कांस्टेबल चालक शशिकांत यादव गस्त में थे. तभी सूचना मिली कि जानवरों से भरी एक गाड़ी नंबर UP-50 AT 1999 उधर आ रही है. जिसे घाटमपुर के समीप असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर अंबुज द्वारा रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह वहां से भाग निकला.

ट्रक की टक्कर से कांस्टेबल की हुई थी मौत
पीआरवी टीम पर तैनात जगरूप प्रसाद जानवर लदी गाड़ी का आगे का नंबर देख रहे थे, इतने में पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक नंबर UP-50- BT-6015 ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी जिससे खड़ी ट्रक आगे बढ़ गई और हेड कांस्टेबल जगरूप की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः-फतेहपुर का मुरारपुर गांव बना स्मार्ट, सड़क से लेकर स्कूल तक की बदल गई तस्वीर

पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल जगरूप प्रसाद के परिजनों को सरकार की तरफ से 25 लाख दिए जाने की घोषणा की गई है. जगरूप प्रसाद पीआरवी में तैनात थे और गस्त के दौरान एक जानवर से लदी ट्रक पकड़े थे, उसी दौरान पीछे से आई ट्रक ने ट्क्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई.
-प्रशांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details