फतेहपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. इसके अनुपालन हेतु सरकार समेत जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं. लॉकडाउन में जनपदवासियों का पूरा समर्थन मिल रहा है. कुछ लोगों द्वारा इसका उल्लंघन करने पर पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है. ऐसे में रोजगार की तलाश में छोटे शहरों से बड़े शहरों, महानगरों में गए गरीब, मजदूरों के सामने खाने-पीने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
फतेहपुर: हरियाणा से पहुंचे 106 मजदूर, जांच के बाद भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर
फतेहपुर जिले में सोमवार को हरियाणा से 106 मजदूर पहुंचे. इनमें 101 मजदूर फतेहपुर के रहने वाले हैं, जबकि 5 मजदूर कौशाम्बी के रहने वाले थे. सभी का मेडिकल जांच के उपरान्त 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के रहने वाले मजदूरों को प्रदेश की योगी सरकार ने परिवहन सेवा उपलब्ध कराकर उनके घर भिजवाने का निर्णय लिया. हरियाणा से रोडवेज बस 106 मजदूरों को लेकर जनपद पहुंची. यहां कानपुर-फतेहपुर सीमा पर उनकी मेडिकल जांच की गई. इसके बाद प्रवेश दिया गया.
जनपद पहुंचे 106 मजदूरों में 101 मजदूर फतेहपुर के रहने वाले हैं, जबकि 5 मजदूर कौशाम्बी के रहने वाले थे. जिले के 101 मजदूरों को तहसील के अनुसार अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया गया. सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए हैं. जनपद पहुंचे 101 मजदूरों में 16 को जेडी सिंह महाविद्यालय, औंग (तहसील-बिन्दकी) एवं 45 को महात्मा गांधी पीजी कॉलेज, फतेहपुर (तहसील-फतेहपुर सदर) तथा 40 को रामगोपाल इंटर कॉलेज, विजयीपुर (तहसील-खागा) स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.